• Fri. Mar 29th, 2024

लापरवाह चालक रहे साबधान ! झाँसी एस.एस.पी.यातायात पर हुए सख्त,आप होंगे सीसी टीवी कैमरे की आंखो मे कैद

लापरवाह चालक रहे साबधान ! झाँसी एस.एस.पी.यातायात पर हुए सख्त, आप होंगे सीसी टीवी कैमरे की आंखो मे कैद

झाँसी / सरकार ने बिगड़ी यातायात सुधारने के लिये उठाये सख्त कदम महानगर के मार्गो पर 30 व 40 किमी प्रति घन्टा, हर चैराहो पर लगे सीसी टीवी कैमरें, हेल्मेट न लगाना, तेज गति से चलाना, तीन सवारी का सफर चार पहियों द्वारा बेल्ट न लगाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, गलत ढंग से गाड़िया खड़ी करना से निपटने के लिये विशेष कन्ट्रोल रूम की स्थापना कि गई ।
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशे के पालन मे सार्वजनिक मार्ग पर आवा-गमन सुचारू रूप् से चले इस निर्देषे के प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह शहरी क्षेत्रों मे ठोस कदम उठाते हुये सभी थाना प्रभारियों निर्देश देते हुये बताया कि महानगर के अधिकांश चैराहो पर तिराहे पर तथा कुछ मुख्य मार्गो पर सी,सी,टीवी, कैमरे लगाये जा चुके है। ताकि बहनों की गति नियत्रित हो सके। जैसे कि मिनर्वा चैराहा गोविन्द चैराहा, कचहरी चैराहा, जीवन शाह तिराहा, जेल चैराहा, इलाइट चैराहा, इलाईट चैराहा, सहित सी,सी,टीवी कैमरा लगाये गये है ।
इलाईट से इलाहाबाद बैक चैराहे, जीवन शाह तिराहे से बस स्टैड और मेडिकल कालेज के गेट नं,1 से सीधा गेट नं, 3 तक सभी प्रकार के वाहनो कि रफतार 30 किमी प्रति घन्टा तथा शेष सभी मार्गो पर सभी प्रकार के वाहनों की अधिकतम गति सीमा 40 किमी प्रति घन्टा निर्धारित कर दी गई है । तथा याद रहे िक इस गति से अधिक सीमा से तेज वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
एस एस पी के मुताबिक महानगर की सड़को पर खासकर युवा-युवा वर्ग के तेज गति तथा लहराकर गाड़ियां चला रहे है। जिससे कि दूसरो की जान जोखिम मे डाल देते है। पहिया वाहनो पर तीन सवारिया बैठकर यात्रा करना और हेल्मेट नही लगाते है। इसी प्रकार चार पहिया चालक सीट वेल्ट भी नही लगाते तथा छोटे बड़े वाहन चैराहे पर लेन मे न खड़ीकर सड़क घेरे लेते है। ऐसे मे यातायात से सम्बधित मामलों पर अब सी,सी,टीवी कैमरे अपनी आँखो कैद करेगा इस के लिये विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जो सभी मार्गो पर पेनी नजर रखेगा जो सीधा टीवी स्क्रीन पर दिखेगा इस रूम मे विशेष कर्मचारी तैनात रहेगे ।

neeraj 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *