• Thu. Apr 25th, 2024

टहरौली मै राजकीय महाविद्यालय के लिए भेजा प्रस्ताव ;रिपोर्ट -अवध बिहारी

टहरौली ( झाँसी ) प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार मऊरानीपुर विधानसभा में एक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की जानी है। इसी संबंध में ग्राम पंचायत टहरौली खास के प्रधान बाबू सिंह यादव द्वारा अपने पत्र दिनांक 20 सितंबर 2018 के अंतर्गत प्रस्तावित भूमि मौजा टहरौली खास भूमि राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हेतु अनुमति दी गई थी, इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा तहसील प्रशासन से आख्या चाही गई थी, प्रस्तावित भूमि की जांच क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक से कराई गई तो यह पाया गया था कि उक्त प्रस्तावित स्थल पर पहुंचने हेतु उचित संपर्क मार्ग नहीं है जिसके कारण प्रस्तावित स्थल पर राजकीय महाविद्यालय की स्थापना किया जाना उचित नहीं समझा गया, लेकिन बाद में भूमि प्रबंधक समिति टहरौली खास के द्वारा राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हेतु दूसरी जमीन प्रस्तावित की गई जो मुख्य मार्ग से लगी हुई है। इस जमीन पर जांच के बाद तहसील प्रशासन ने पाया कि यह जमीन मुख्य मार्ग से लगी हुई है , और तहसील मुख्यालय और टहरौली के बड़े कस्बे और आस पास से क्षेत्र से सुगम आगमन सुविधा होने के कारण यहां महाविद्यालय बनाया जाना उचित पाया और क्षेत्रीय उच्चाधिकारियों से जांच के उपरांत राजकीय महाविद्यालय के निर्माण पर निर्णय लिये जाने का प्रस्ताव जिला प्रशाशन को भेजा है।

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

टहरौली से संवाददाता
अवध बिहारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *